Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jan, 2025 03:14 PM
इंदौर में एक व्यक्ति ने किया सुसाइड
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में गांधी नगर क्षेत्र में एक सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें की सुसाइड से पहले उसने अपनी 8 साल की बेटी को कुछ पैसे दिए और बाहर भेज दिया। जब बेटी घर पर वापस आई तो पिता को गंभीर हालत में देखकर घबरा गई और तत्काल पड़ोसियों को इस बात की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि अर्जुन ऑनलाइन गेम खेलता था और कर्ज के दबाव में वह परेशान था अर्जुन ने जहरीला पदार्थ खाकर खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया और आत्महत्या कर ली है।
एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है, जिसमें कर्जदारों का जिक्र है वहीं अर्जुन के बड़े भाई का कहना है कि अर्जुन पहले आलोट में रिक्शा चलाता था। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड का काम करने लगा और उसने कुछ कर्ज ले रखा था अर्जुन ने अपनी बेटी को पैसे दिए और बाहर भेज दिया अर्जुन की पत्नी भी काम से बाहर गई थी।
अर्जुन ने गेट बंद कर लिया था बेटी जब वापस आई तो उसने पड़ोसियों को सूचना दी और पड़ोसियों ने अर्जुन की पत्नी को फोन कर मामले की जानकारी दी, फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है यह घटना शुक्रवार की है।