Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Mar, 2025 10:57 PM

नीमच में एक व्यक्ति ने खाया जहरीला पदार्थ ,हुई मौत
नीमच। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के गांव कचोली में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कन्हैयालाल उर्फ काना उम्र 27 वर्ष ने शनिवार दोपहर को जहरीला पदार्थ गटक लिया था। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया था, लेकिन देर रात को बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जांच अधिकारी एएसआई शंभूसिंह सिसौदिया ने बताया कि परिजनों से इस बारे में पूछताछ हुई, लेकिन कोई कारण नहीं बताया है। रविवार सुबह डॉक्टरों के पैनल द्वारा पीएम करवाया गया, इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया है। मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है।