Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Sep, 2024 01:14 PM
शिवपुरी जिले में आने वाले भौंती थाना क्षेत्र में खोड़ गांव में बुधवार को एक मकान का छज्जा गिर गया
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले भौंती थाना क्षेत्र में खोड़ गांव में बुधवार को एक मकान का छज्जा गिर गया, इस घटना में मलबे के नीचे दबने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। तत्काल महिला के परिजन उसको अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, खोड़ चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
खोड़ गांव के रहने वाले किशोर लोधी की पत्नी उमा बुधवार को रात को घर का कुछ काम कर रही थी। इस दौरान उनके मकान का छज्जा महिला के ऊपर गिर गया, महिला मलबे में दब गई और उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि यह मकान पुराना था और बारिश का पानी बैठने के चलते छज्जा कमजोर हो गया और महिला के ऊपर गिर गया।