Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Oct, 2024 10:27 AM
सतना जिले में सभापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में सभापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि युवक का शव सड़क किनारे पड़ा था दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मचखड़ा के रहने वाले अरुण कुमार की अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की है। उनका शव नेवारी के पास सड़क किनारे पड़ा मिला।
शव से कुछ दूर पर उनकी बाइक पड़ी हुई थी बताया जा रहा है कि अरुण खेती किसानी का काम करते थे और एक बंद खदान में चौकीदारी का भी काम किया करते थे, शव की सूचना पर सभापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल पर खून के छीटे भी दिखे हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतक और हमलावर के बीच संघर्ष भी हुआ है पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।