Edited By meena, Updated: 20 Dec, 2024 07:50 PM
धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिले के गंगरेल मानव वन के आगे कुछ दिन पहले झाड़ियां के बीच एक युवक का शव मिला था...
धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिले के गंगरेल मानव वन के आगे कुछ दिन पहले झाड़ियां के बीच एक युवक का शव मिला था। युवक की पहचान वीरेंद्र कुमार देवांगन (55) पदमपुर, सिहावा निवासी था जो कई दिनों से लापता था। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। वही दूसरी तरफ युवक के परिजनों ने सिहावा थाने में मृत युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसी के आधार पर सिहावा पुलिस भी लगातार लापता युवक की तलाश कर रही थी। इस बीच युवक की लाश जिले के गंगरेल मानव वन के आगे झाड़ियां के बीच मिली थी और युवक का शव जिस तरह से मिला था तो वह हत्या की आशंका जताई जा रही थी।
मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुट गई। धमतरी जिले के रुद्री पुलिस को इस बीच एक बड़ी कामयाबी मिली। मृतक युवक वीरेंद्र कुमार देवांगन की हत्या करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की वजह आई सामने
पूछताछ में पता चला कि आपसी रंजिश के चलते मृतक के दोस्त सुखवंत साहू ने ही हेलमेट से मृतक वीरेंद्र कुमार के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। वही रुद्री पुलिस ने बताया कि मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति सुखवंत साहू को पकड़कर 7 दिनों तक लगातार पूछताछ की गई। तब आरोपी सुखवंत साहू ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी सुखवंत उर्फ सुखु साहू(37) निवासी धनोरा, जिला दुर्ग बताया जा रहा जिसे रुद्री पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।