Edited By meena, Updated: 17 Sep, 2024 01:30 PM
बालाघाट में सोमवार को ईद-मिलादुन्नबी पर जामा मस्जिद से पूरी शानो-शौकत के साथ निकाले गए जुलूसे-मोहम्मदी में शाकिब नाम के युवक और उसके साथी ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया...
बालाघाट (हरीश लिलहरे) : बालाघाट में सोमवार को ईद-मिलादुन्नबी पर जामा मस्जिद से पूरी शानो-शौकत के साथ निकाले गए जुलूसे-मोहम्मदी में शाकिब नाम के युवक और उसके साथी ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। शिकायत पर पुलिस ने हिन्दुस्तानियों की भावना आहत होने और देश के लोगों के बीच शत्रुता वैमनस्य की भावनाएं उत्पन्न होने की संभावना के मद्देनजर युवक शाकिब और उसके अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में लिया है।
विश्व में अमन और शांति का पैगाम देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले पर्व ईद-मिलादुन्नबी पर सोमवार को जिले में जुलूस निकाला गया। जुलूसे-मोहम्मदी जामा मस्जिद चौक से प्रारंभ होकर बैहर रोड, शास्त्री चौक,काली पुतली चौक, जय स्तंभ चौक,गुजरी चौक होते हुए अंजुमन शॉदी हाल पहुंचा।
जुलूस जैसे ही महावीर चौक, काली पुतली चौक के पास पहुंचा, जुलूस के साथ चलते हुए जुलूस के बीच में कही शाकिब नाम का युवक तथा उसके कुछ साथी द्वारा फिलिस्तीन देश का झंडा हाथ में लेकर फहरा रहे थे। शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर शाकिब व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 197(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अन्य अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पहचान कर कार्यवाही की जा रही है।