सीधी में हत्या के बाद युवक की निकाली आंखें, दहशत का माहौल

Edited By meena, Updated: 31 Jul, 2024 06:20 PM

after murder in sidhi the eyes of the young man were removed

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाना इलाके के हिनौता गांव में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई...

सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाना इलाके के हिनौता गांव में एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वारदात को आधा दर्जन हमलावरों ने अंजाम दिया। युवक की बेरहमी से हत्या के बाद दोनों आंखे निकाल दी गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर मझौली पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, हिनौता गांव के 44 वर्षीय नारायण द्विवेदी पिता भास्कर दत्त द्विवेदी मंगलवार रात करीब 8 बजे गांव में ही धान का रोपा लगवाने के लिए मजदूर तलाशने के लिए घर से निकले थे। इसी सिलसिले में वे अपने पड़ोसी कुशवाहा के मकान में बैठे थे। इसी दौरान अचानक गांव के ही रहने वाले गुप्ता और कुशवाहा परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और अचानक नारायण द्विवेदी पर हमला कर दिया। विवाद को देख कुशवाहा ने बीच बचाव करना चाहा लेकिन हमलावरों ने उसे मारपीट कर भगा दिया। मामला बिगड़ता देख कुशवाहा परिवार के लोगों ने दौड़कर नारायण द्विवेदी के घर वालों को घटना की जानकारी दी। लेकिन जबतक नारायण के परिजन घटनास्थल तक पहुंचे तबतक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। वहीं खून से लथपथ  नारायण द्विवेदी जमीन पर अचेत पड़ा था। हमलावरों ने उसकी दोनों आंखें निकल ली थी। परिजन उसे आनन फानन में माड़वास अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

घटना की जानकारी लगते ही मझौला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और तत्काल ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, कुछ आरोपी अब भी फरार हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। लेकिन वारदात से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मड़वास – मझौली मार्ग के हिनौता छादा मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम शुरु कर दिया। मौके पर भारी तादाद में ग्रामीण जुटे हुए हैं। फिलहाल, पुलिस गुस्साई भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!