Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Aug, 2024 11:28 AM
पोहरी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने शनिवार की रात को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले पोहरी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने शनिवार की रात को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है, परिजन तत्काल बुजुर्ग को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है रविवार को बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव में रहने वाले श्री लाल धाकड़ पैरों के दर्द से काफी परेशान थे और उनकी इस बीमारी का इलाज भी चल रहा था। लेकिन बुजुर्ग को इस बीमारी से निजात नहीं मिली इसके बाद वह लगातार परेशान रहते थे।
शनिवार की रात को बुजुर्ग ने सल्फास की गोली खा ली इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और परिजन उनको लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।