Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Mar, 2025 07:32 PM

बुरहानपुर में खुदाई में मिला प्राचीन कमरा
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आने वाले राजपुरा क्षेत्र में मकान की नींव खोदी जा रही थी, तभी अचानक प्राचीनकालीन कमरा और एक गुप्त रास्ता दिखाई दिया। जमीन मालिक द्वारा इस कमरे को तोड़ने की तैयारी की जा रही है। जमीन मालिक का कहना है कि यह कमरा प्राचीनकालीन अनाज संग्रहण का हो सकता है।
बताया जा रहा है कि प्राचीन कालीन यह इमारत अंदर से कई गुप्त रास्तों को भी जोड़ती है। वहीं मौके पर मौजूद जमीन मालिक आनंद भगत का कहना है कि यह कोई पुरातत्व धरोहर नहीं बल्कि 100 साल पुराना अनाज संग्रहण का एक कक्ष है। क्षेत्रीय पार्षद अजय बालापुरकर ने बताया कि यह पुरातत्व धरोहर हो सकती है। अगर और खुदाई की जाएगी तो कुछ अन्य राज भी जहां पर मिल सकते हैं।
आसपास मौजूद लोगों का कहना था कि प्रशासनिक अनदेखी के चलते इस प्राचीन कालीन कमरे में मिट्टी डालकर बंद किया गया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इमारत अंदर से कई गुप्त रास्तों को भी जोड़ती है।