Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Oct, 2024 05:05 PM
सिविल लाइन के रहने वाले आदित्य ने बताया कि वह बीती रात को रेलवे स्टेशन गए हुए थे
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सिविल लाइन के रहने वाले आदित्य ने बताया कि वह बीती रात को रेलवे स्टेशन गए हुए थे, इसी दौरान स्टेशन के बाहर उनकी बाइक खड़ी थी यहां पर बाइक में अचानक आग लग गई, घबराकर उन्होंने बाइक से दूर भागकर अपनी जान बचाई इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई थी। आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक आग का गोला बन चुकी थी।
इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर जब फायर ब्रिगेड पहुंची तो आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। आदित्य का कहना है कि आग कैसे लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
30 मिनट में जलकर बाइक पूरी तरह हो गई राख
बाइक में आग लगते ही वह आग का गोला बन गई मौके पर मौजूद लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति बाइक के पास नहीं पहुंच सका करीब 15 मिनट से लेकर 30 मिनट के बीच में बाइक जल कर राख हो गई ,जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।