Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Nov, 2024 11:01 AM
धरनावदा क्षेत्र में रुठियाई के निकट गोपीकृष्ण सागर बांध पर युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ घूमने गया था।
गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के धरनावदा क्षेत्र में रुठियाई के निकट गोपीकृष्ण सागर बांध पर युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ घूमने गया था। यह डेम गुना शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां लोग अक्सर घूमने पिकनिक मनाने जाते रहते हैं। शाम साढ़े चार पांच बजे के दरमियान युवक दीपेश लोधा अपनी रील बनाने के मकसद से गोपीकृष्ण तालाब में ऊंचाई से कूदा। वह अपनी छलांग की मोबाईल पर रील बनवाना चाहता था। लेकिन कूदने के बाद दीपेश वापस तालाब से बाहर नहीं आया।
काफी देर तक उसके मित्र इंतज़ार करते रहे लेकिन जब वह वापस नहीं आया तो पुलिस को खबर की गई। स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर से उसे तलाश करने के प्रयास किये। थोड़ी देर में पुलिस बल भी पहुंच गया। थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने एसडीआरएफ टीम को बुलवाया। टीम पहुंचने के बाद सरगर्मी से उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन अभी तक दीपेश का पता नहीं चला है।