एंबुलेंस में शादी करने पहुंचा दूल्हा, वजह जानकर हर कोई कर रहा है तारीफ

Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jan, 2026 08:17 PM

groom arrives in ambulance for wedding everyone praises his determination

मध्य प्रदेश के देवास में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने हर मौजूद शख्स की आंखें नम कर दीं।

देवास। मध्य प्रदेश के देवास में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने हर मौजूद शख्स की आंखें नम कर दीं। यहां एक दूल्हा अपनी शादी के लिए घोड़ी या कार में नहीं, बल्कि एंबुलेंस में बैठकर निकाह स्थल पहुंचा। वजह जानकर हर किसी ने दूल्हे और उसके परिवार को सलाम किया।

हादसे ने नहीं तोड़ा हौसला

सीहोर जिले के इच्छावर निवासी जुबैर खान कुछ दिन पहले एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। एक्सीडेंट में उनके पैर में गंभीर चोट आई, जिसके चलते वे चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गए। डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी, लेकिन इसी बीच उनके निकाह की तारीख तय थी।

तारीख नहीं बदली, हिम्मत दिखाई

परिवार ने हालात के आगे घुटने टेकने की बजाय एक मिसाल कायम की। तय किया गया कि निकाह की तारीख नहीं बदली जाएगी। जुबैर को एंबुलेंस में बैठाकर देवास के कृषि उपज मंडी परिसर स्थित सम्मेलन स्थल तक लाया गया।

 एंबुलेंस देख ठिठक गए लोग

जब सम्मेलन स्थल पर एंबुलेंस पहुंची तो कुछ पल के लिए लोग हैरान रह गए। जैसे ही पता चला कि एंबुलेंस में बैठा युवक दूल्हा है, माहौल भावुक हो उठा। चोटिल हालत में भी जुबैर के चेहरे पर मुस्कान थी और आंखों में नए जीवन की चमक।

 दोस्तों-परिजनों का बेहतरीन साथ

निकाह की हर रस्म में जुबैर के दोस्त और परिजन चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे। एंबुलेंस से लेकर मंच तक, हर कदम पर सहयोग देखने को मिला। यह नज़ारा सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि हिम्मत, जिम्मेदारी और रिश्तों की ताकत की कहानी बन गया।

सम्मेलन का सबसे यादगार पल

यह घटना पूरे सम्मेलन का सबसे भावुक और यादगार पल बन गई। मंच से लेकर पंडाल तक लोग जुबैर के जज़्बे और परिवार के फैसले की तारीफ करते नजर आए। कई लोगों ने इसे हालात से लड़ने और उम्मीद न छोड़ने की सच्ची मिसाल बताया। देवास का यह दृश्य साबित करता है कि जब इरादे मजबूत हों, तो मुश्किलें भी रास्ता दे देती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!