Shivraj Singh Chouhan Became Grandfather: पोती का नाम ‘इला’, जानिए क्या है अर्थ और खास वजह

Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jan, 2026 07:15 PM

agriculture minister shivraj chouhan welcomes granddaughter ila

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर खुशियों ने दस्तक दी है।

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। वे दादा बन गए हैं। उनकी बड़ी बहू अमानत बंसल ने एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम ‘इला’ रखा गया है। पोती के आगमन से पूरे चौहान परिवार में उल्लास और उत्सव का माहौल है।

पोती के जन्म के साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने अपने संस्कार और प्रकृति प्रेम की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक पौधा रोपित किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि वे रोज़ पौधारोपण करते हैं, लेकिन यह पौधा उनकी पोती इला के शुभ आगमन की स्मृति में है।

इला नाम का अर्थ बताया खुद शिवराज ने

कृषि मंत्री ने बताया कि ‘इला’ का अर्थ धरती या पृथ्वी होता है—वह धरती जो सबको जीवन देती है, सबका पालन-पोषण करती है और बिना भेदभाव सबको आश्रय देती है। उन्होंने कहा कि जैसे पृथ्वी सभी का ध्यान रखती है, वैसे ही वे कामना करते हैं कि उनकी पोती इला भी उद्देश्यपूर्ण, करुणामय और सार्थक जीवन जिए। इस अवसर पर लगाए गए वट वृक्ष का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह वृक्ष पक्षियों, जीव-जंतुओं और कीट-पतंगों को जीवन देता है—ठीक वैसे ही जैसे धरती सभी का सहारा बनती है।

कार्तिकेय-अमानत की बेटी है इला

शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान और बहू अमानत बंसल के घर यह खुशखबरी आई है। दोनों का विवाह मार्च 2025 में हुआ था। बेटी के जन्म के बाद जब पहली बार इला को कार्तिकेय की गोद में दिया गया, तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। वे बार-बार अपनी बेटी को चूमते नजर आए। वहीं, इस पावन क्षण में शिवराज सिंह चौहान गायत्री मंत्र का जाप करते दिखे। परिवार के सभी सदस्य इस सुखद अवसर के साक्षी बने।

लाडली लक्ष्मी की फिर से दस्तक

शिवराज सिंह चौहान ने भावुक होकर कहा कि वर्ष 2025 में उनके घर दो बेटियों का आगमन हुआ था और अब 2026 में भी लाडली लक्ष्मी आई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश में बेटियों के सशक्तिकरण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी, जो आज भी उनकी पहचान बनी हुई है।

धरती के नाम पर पोती का नामकरण और पौधारोपण—यह क्षण केवल एक पारिवारिक खुशी नहीं, बल्कि संस्कार, संवेदना और प्रकृति से जुड़ाव का संदेश भी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!