20 दिन से लापता भाजपा विधायक, जान का खतरा बताकर अचानक हुए गायब, इस गैंग की धमकी से जुड़ा मामला

Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jan, 2026 02:11 PM

missing mla for 20 days after threat from musa gang

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,

मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां क्षेत्रीय विधायक बीते 20 दिनों से लापता बताए जा रहे हैं। न वे क्षेत्र में नजर आ रहे हैं और न ही किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी दर्ज की गई है। विधायक का मोबाइल फोन भी बंद है, जिससे रहस्य और गहराता जा रहा है।

बताया जा रहा है कि विधायक ने मऊगंज छोड़ने से पहले खुद को मूसा गैंग से जान का खतरा बताया था। मामला 3 जनवरी का है, जब विधायक मऊगंज बायपास पहुंचे थे। यहां विनोद मिश्रा और लल्लू पाण्डेय के बीच चल रहे जमीन विवाद के दौरान स्थिति अचानक बिगड़ गई और उग्र भीड़ ने विधायक को घेर लिया, नारेबाजी शुरू हो गई।

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने विधायक को किसी तरह भीड़ से निकालकर वाहन तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग गाड़ी के सामने खड़े होकर विरोध करते रहे। इस मामले में पुलिस ने करीब 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, जबकि 8 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई।

सूत्रों के मुताबिक विधायक 4 जनवरी तक मऊगंज में ही थे, लेकिन 5 जनवरी को भोपाल के लिए रवाना हो गए। जाने से पहले उन्होंने मूसा गैंग से खतरे की बात कही थी। भोपाल पहुंचने के बाद विधायक ने विश्राम गृह और अपना गनमैन तक छोड़ दिया और किसी अज्ञात स्थान पर रह रहे हैं।

कार्यक्रमों से बनाई दूरी

विधायक की गैरहाजिरी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि होने के बावजूद वे नहीं पहुंचे.. भाजपा कार्यालय में सांसद की पत्रकार वार्ता से भी दूरी बनाए रखी.. यहां तक कि गणतंत्र दिवस समारोह में उनकी उपस्थिति को लेकर भी संशय बना हुआ है.. हालांकि हाल ही में कॉलेज के पास एक बैनर जरूर लगाया गया, जिसमें भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी गई है, लेकिन विधायक खुद अब भी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं।

मूसा गैंग पर सवाल

मऊगंज में मूसा नामक बदमाश के कब्जे से चोरी के वाहन बरामद होने और एक व्यक्ति पर हमले के मामले में मूसा गैंग का नाम सामने आया था। इस गैंग को लेकर कुछ राजनीतिक संरक्षण के आरोप भी लगे, लेकिन पुलिस का कहना है कि रिकॉर्ड में ऐसी किसी गैंग का अस्तित्व दर्ज नहीं है।

अब बड़ा सवाल यह है कि

विधायक आखिर कहां हैं? क्या वाकई उन्हें जान का खतरा है? या फिर यह मामला राजनीतिक दबाव और सुरक्षा चूक से जुड़ा है? फिलहाल विधायक की गुमशुदगी और मूसा गैंग का कथित डर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!