Edited By Desh sharma, Updated: 19 Jan, 2026 08:38 PM

ग्वालियर में धोखाधडी का एक ऐसा मामले सामने आया है जो काफी हैरान करने वाला है। यहां एक युवक ने शादी के लिए एक ऐसा प्रपंच रचा कि दुल्हन के साथ ही मायके वालों के पैरों तले भी जमीन खिसक गई।
ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में धोखाधडी का एक ऐसा मामले सामने आया है जो काफी हैरान करने वाला है। यहां एक युवक ने शादी के लिए एक ऐसा प्रपंच रचा कि दुल्हन के साथ ही मायके वालों के पैरों तले भी जमीन खिसक गई।
दरअसल पुलिस ने एक ऐसे "फर्जी IT अफसर" के खिलाफ FIR दर्ज की है जिसे उसकी पत्नी शादी के 21 महीने तक कोलकाता में पदस्थ "इनकम टैक्स अधिकारी" समझती रही। लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो सारी झूठ बेनकाब हो गया। जब सच्चाई सामने आई तो उसने अपनी पत्नी को धमकी देना शुरू कर दिया। लिहाजा पुलिस ने दहेज की मांग, मारपीट और पत्नी को घर से निकाले जाने के आरोपों पर FIR कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर महलगांव की रहने वाली युवती ने महिला थाना पुलिस को की गई शिकायत में बताया था कि उसकी शादी 21 अप्रैल 2024 को जिला मुरैना सबलगढ़ क्षेत्र के महावीर अवस्थी से हुई थी। शादी से पहले और विवाह के दौरान महावीर और उसके परिजनों ने दावा किया था कि महावीर इनकम टैक्स ऑफिसर है। महावीर की नौकरी कोलकाता में है और वो वहीं पदस्थ है।
विवाह में मायके पक्ष ने करीब 40 लाख रुपए खर्च किए थे..लेकिन शादी के बाद से ही उसके पति का व्यवहार संदेहास्पद रहा। नौकरी को लेकर वो बातें बनाता रहा और अक्सर फोन आने पर वह अर्जेंट ड्यूटी का हवाला देकर घर से कोलकाता जाने की बात कहता था।
लेकिन कुछ महीनों बाद दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना शुरू कर दी और 70 लाख रुपए के साथ ही एक कार की मांग की गई। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने जब अपने पति के जॉब की जांच पड़ताल की तो पता चला कि वो इनकम टैक्स अधिकारी नहीं है।
इसको लेकर जब पीड़िता ने पति महावीर से सवाल किए तो धमकी देनी शुरु कर दी। लिहाजा इस मामले में महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी फर्जी IT अफसर के खिलाप FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।