Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2026 03:02 PM

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वे भरे मंच से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई देते हैं। यह वीडियो डिंडोरी जिले के मेहंदवानी में आयोजित लोक कल्याणकारी ...
डिंडोरी : मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वे भरे मंच से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई देते हैं। यह वीडियो डिंडोरी जिले के मेहंदवानी में आयोजित लोक कल्याणकारी शिविर सह रोजगार मेले का बताया जा रहा है। हालांकि मुंह से गलत शब्द निकलते ही वे कहते हैं कि इस लाइन को डिलीट कर देना...।
वायरल वीडियो के मुताबिक, शाहपुरा भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे लोक कल्याणकारी शिविर सह रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच से उन्होंने तहसीलदारों और अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। विधायक ओमप्रकाश धुर्वे यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “ये खेत नहीं बना पाएगा क्या, ये अपना काम छोड़कर ...की जेसीबी पकड़ाईच में रहते हैं।” इतना कहते ही वे सकपका जाते हैं और तुरंत कहते हैं “ये सफ्फा ल गोल कर दो यार, कभी-कभी निकल जाता है।” मतलब मैं अभी जो बोला हूं उस सभी को गोल कर दो यार मतलब डिलीट कर दो।
हालांकि किसी ने भाजपा विधायक के इन शब्दों को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत मानिकपुर में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भरे मंच से पत्रकार पर तंज कहते हुए कहा था कि हमारे बारे में कुछ अच्छा भी छापा करो।