जनसंघ से जुड़े भाजपा नेता के फार्महाउस पर ईडी का छापा, 1 करोड़ से अधिक से लेन-देन से जुड़ा है मामला

Edited By meena, Updated: 10 Jan, 2026 01:06 PM

the ed raided the farmhouse of a bjp leader associated with the jan sangh

जनसंघ के एक मात्र मुस्लिम जिलाध्यक्ष रहे देवगांव - डहरगांव के अकबर पटेल के परिवार के वर्तमान में भाजपा मण्डल खेड़ी सांवलीगढ़ के पदाधिकारी के फार्म हाऊस पर भारत सरकार प्रवर्तन निदेशालय...

बैतूल (रामकिशोर पंवार) : जनसंघ के एक मात्र मुस्लिम जिलाध्यक्ष रहे देवगांव - डहरगांव के अकबर पटेल के परिवार के वर्तमान में भाजपा मण्डल खेड़ी सांवलीगढ़ के पदाधिकारी के फार्म हाऊस पर भारत सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के कारण प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अपने संग नागपुर से ही सीआरपीएफ को साथ लेकर पहुंची थी। बैतूल जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन कहीं जानकारी लीक न कर दे इसलिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने इस कार्रवाई की किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दी। पूरे सीआरपीएफ के जवानों के साय में छापामार कार्रवाई चलती रही।

बैतूल और नागपुर में एक साथ चली कार्रवाई

ईडी की टीम ने छापमार कार्रवाई करने के पूर्व बैतूल के इस युवा अल्पसंख्यक नेता की पूरी राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक पृष्ठभूमि की पड़ताल कर कार्रवाई के लिए शुक्रवार का दिन चुना। कार्रवाई बैतूल जिले के ग्राम डहरगांव स्थित भाजपा नेता फार्महाउस पर चली। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले से जुड़ी बताई जा रही है जिसके लिए ईडी की टीम महाराष्ट्र के नागपुर से बैतूल पहुंची है। सूत्रों के अनुसार बैतूल एवं नागपुर में एक साथ यह छापा कार्रवाई पूरे दिन भर चलती रही। बैतूल जिले में इसे एक बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। सूत्र बताते है कि ईडी ने दो - तीन अन्य स्थानों पर भी एक साथ दबिश दी है। डहरगांव में कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने मीडिया तक को करीब नहीं आने दिया। किसी भी प्रकार की मीडिया के द्वारा की जाने वाली फोटोग्राफी, वीडिय़ो ग्राफी तक पर रोक लगी थी।

एक करोड़ से अधिक के लेनदेन और सेंड माइनिंग से जुड़ा मामला

बताया जा रहा है कि यह छापा एक करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में डाला गया है। साथ ही, मामला अवैध सेंड माइनिंग यानी रेत खनन से भी जुड़ा हुआ है। ईडी को संदेह है कि अवैध खनन से अर्जित राशि को अलग-अलग माध्यमों से घुमाकर वैध बनाने की कोशिश की गई। इसी आशंका के आधार पर दस्तावेजों, बैंकिंग रिकॉर्ड और अन्य वित्तीय सबूतों की बारीकी से जांच की जा रही है।

मोबाइल जब्त, देर शाम तक चली गहन पूछताछ

कार्रवाई के दौरान फार्महाउस में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की सूचना बाहर न जा सके। ईडी अधिकारियों ने कई दस्तावेजों को खंगाला और संबंधित लोगों से पूछताछ की। देर शाम तक कार्रवाई जारी रही, हालांकि जांच एजेंसी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा गया है, जिससे मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता का अंदाजा लगाया जा रहा है।

बैतूल पुलिस को नहीं हुई कानोकान खबर

सूत्रों ने बताया कि बैतूल में ईडी की 12 सदस्यीय टीम इस छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। सबसे बड़ी फजीहत बैतूल पुलिस की हो रही है जिसे कुछ भी पता नहीं था और वह कुछ भी पता नहीं कर पाई। जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह ईडी की रेड है, जो नागपुर की टीम ने की है। टीम ने स्थानीय पुलिस की किसी तरह की मदद नहीं मांगी है। जुबेर पटेल खेड़ी सांवलीगढ़ भाजपा मंडल में मंत्री, प्राथमिक साख सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष और सिविल कॉन्ट्रेक्टर हैं। उनका प्रॉपर्टी से जुड़ा व्यवसाय भी है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई आज शनिवार देर शाम तक जारी रह सकती है।

हमारे यहां तो धूल जाते है, यह कैसे नहीं धूल पाया.....?

बैतूल जिला मुख्यालय पर इस छापामार कार्रवाई को लेकर पक्ष एवं विपक्ष के बीच चटकारे वाले संवाद भी सुनने को मिले। भाजपा के एक स्थानीय मीडिया प्रमुख से कांग्रेस के मीडिया प्रमुख ने सवाल किया कि आपके यहां तो ऐसी मशीन है जिसकी धुलाई के बाद तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या इनकम टैक्स विभाग की टीम छापामार कार्रवाई तो दूर करीब तक नहीं फटकती..? ऐसे में भाजपाई मीडिया प्रमुख का जवाब था कि हो सकता है कि बाहरी धुलाई के चक्कर में अंदरूनी धुलाई करना भूल गए?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!