Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jan, 2026 02:15 PM

मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के 16 जिलों में बिजली बिलों में बड़ी छूट देना शुरू किया है।
भोपाल। मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के 16 जिलों में बिजली बिलों में बड़ी छूट देना शुरू किया है। इस पहल से साढ़े 6 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है।
यह छूट उन उपभोक्ताओं को दी जा रही है, जिन्होंने केंद्र सरकार की रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत स्मार्ट मीटर लगवाए हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद न सिर्फ बिलिंग सटीक हो रही है, बल्कि उपभोक्ताओं को समय पर रीडिंग और पारदर्शी बिल भी मिल रहा है।
दिन के टैरिफ में 20 प्रतिशत की छूट
नए टैरिफ ऑर्डर के अनुसार स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपयोग की गई बिजली पर 20% तक की छूट दी जा रही है। दिसंबर माह की खपत का बिल, जो जनवरी में जारी हुआ, उसमें यह छूट अलग कॉलम में स्पष्ट रूप से दर्शाई गई है।
रियल टाइम डेटा से बेहतर सेवाएं
कंपनी अधिकारियों के मुताबिक स्मार्ट मीटर से रियल टाइम डेटा प्राप्त हो रहा है, जिससे ऊर्जा दक्षता बढ़ी है और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिल रही हैं। जहां-जहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, वहां बिलिंग और रीडिंग समय पर हो रही है, जिससे उपभोक्ता संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
अब तक 6.57 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर स्थापित
भोपाल सहित कंपनी के पूरे कार्यक्षेत्र में अब तक 6 लाख 57 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में यह कार्य तेजी से चल रहा है। सबसे अधिक भोपाल शहर वृत्त में 3.30 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।