Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Oct, 2024 10:28 AM
धबा बावड़ी के जंगल में रविवार को युवक और एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर फंदे पर लटका मिला है।
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में धबा बावड़ी के जंगल में रविवार को युवक और एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर फंदे पर लटका मिला है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें एक युवक के द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया गया है। लड़की बड़वानी के आनंद नगर मोहल्ले में रहती थी।
शनिवार से दोनों लापता थे बावड़ी के जंगल में दोनों के शव मिले हैं। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, मृतक मुकेश भी बड़वानी के आनंद नगर मोहल्ले में किराए से रहता था। सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा है जिसमें चिखलिया गांव के रितिक का जिक्र है। इस घटना के बाद गांव में मातम पर कर गया है।