Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Jan, 2025 01:43 PM
आगर मालवा में मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चला बुलडोजर
आगर मालवा। (सय्यद जाफर हुसैन): मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर को निकलवा कर जब्त किया और बुलेट चालकों पर जुर्माना लगाया, साथ ही जब्त किए गए मॉडिफाइड साइलेंसरों को सड़क पर लाइन से बिछाकर रोड़ रोलर से नष्ट किया गया।
बता दें कि शहर में कई लोगों द्वारा अपने दो पहिया वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगा रखे थे, जिससे तेज आवाज के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा था, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलेट वाहनों के साइलेंसर निकलवाए और नष्ट कराए हैं। इस कार्रवाई के दौरान आगर मालवा ट्रैफिक थाना सूबेदार जगदीश यादव सहित यातायात पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहा।