टिकट को लेकर भाजपा में विरोध, ललिता यादव को टिकट मिलने पर अर्चना गुड्डुसिंह के समर्थकों ने किया प्रदर्शन

Edited By meena, Updated: 18 Aug, 2023 06:40 PM

chhatarpur protest in bjp over ticket

छतरपुर जिले में बीजेपी प्रत्याशी ललिता यादव के टिकट घोषणा के बाद से संभावित दौड़ में रही प्रत्याशी अर्चना गुड्डू सिंह के समर्थकों द्वारा सड़कपर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में बीजेपी प्रत्याशी ललिता यादव के टिकट घोषणा के बाद से संभावित दौड़ में रही प्रत्याशी अर्चना गुड्डू सिंह के समर्थकों द्वारा सड़कपर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां आज शहर के छत्रसाल/डाकखाने चौराहे पर बड़ी संख्या में कुछ महिलाओं ने हाथ में चूड़ियां लेकर महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा के कई चक्कर लगाए और फिर सड़क पर फेंक दी तत्पश्चात महिलाओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया।

PunjabKesari

●यह है पूरा मामला…

दरअसल यह तमाम महिलाएं भाजपा से घोषित प्रत्याशी ललिता यादव का विरोध और बीजेपी से ही टिकट की दौड़ में रहीं अर्चना गुड्डू सिंह का समर्थन कर रही हैं।

●टिकट वितरण पर खड़ा किया सवाल…

सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि बीते रोज बीजेपी ने प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है जिसमें से छतरपुर से पूर्व मंत्री ललिता यादव को टिकट दी है। वह उन्हें नहीं अर्चना को मिलनी चाहिए थी असली हकदार वे ही हैं।

प्रदर्शन में मौजूद कुछ महिलाओं का कहना है बीजेपी ने जिन्हें अभी टिकट दी है। उन्होंने(ललिता यादव) कभी जनता के बीच काम नहीं किया है जबकि अर्चना सिंह हमेशा आम जनता के बीच में लोगों के दुख सुख में शामिल रही है। इसे में बीजेपी आला कमान को एक बार फिर से छतरपुर टिकट को लेकर विचार करना चाहिए।

●तख्तियां और बैनर लेकर किया विरोध...

विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने अपने हाथों में तख्तियां एवं बैनर पोस्टर ले रखे थे जिसमे "वी स्पोर्ट अर्चन सिंह" हमें चाहिए "अर्चना सिंह जैसा विधायक" लिखा हुआ था। इस बीच प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने अर्चना सिंह के समर्थन में जानकर नारे भी लगाए।

PunjabKesari

●हाथों में चूड़ियां लेकर सड़क पर फेंककर किया प्रदर्शन...

इस प्रदर्शन की खास बात यह रही कि प्रदर्शन कर रही महिलाओं के हाथों में चूड़ियां भी थी महिलाओं का कहना है कि चूड़ियां कमजोरी का नहीं बल्कि नारी शक्ति को प्रदर्शन करती है। इसीलिए वह हाथों में चूड़ियां लिए हुए है। प्रदर्शन के दौरान कई महिलाओं ने चूड़ियां फेंक कर भी प्रदर्शन किया।

●काफी देर तक लगा रहा जाम...

डाकखाने पर प्रदर्शन कर रही महिलाएं अचानक धरने पर बैठ गई जिससे जाम लग गया। इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस जाम को खुलवाने एवं जनता को संभालने में लगी रही।

●ललिता यादव बोलीं व्यक्ति नहीं संगठन और पार्टी विशेष होती है...

अपना विरोध मामले पर ललिता यादव का कहना है कि पार्टी से दावेदार बहुत होते हैं और सभी को आशा उम्मीद होती है। पर प्रत्याशी का चुनाव हमारी पार्टी और संगठन करता है। BJP में व्यक्ति विशेष नहीं होता पार्टी और संगठन विशेष होता है। विरोध करने वाले सब हमारे अपने हैं। एक-दो दिन में सारे शिकवे गिले दूर जो जायेंगे। फिर चाहे वह अर्चना सिंह हों, गुड्डू सिंह हों, उमेश शुक्ला हों, जिलाध्यक्ष मलखान सिंह हों हम सब मिलकर संगठित होकर जिले की 6 विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे और जिले की 6 की 6 विधानसभा जीतकर लाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!