सस्ती नहीं मुफ्त बिजली की ओर बढ़ रहा है छत्तीसगढ़, पॉवर कंपनी में हुआ पीएम सूर्यघर योजना के लिए जागरूकता शिविर

Edited By meena, Updated: 08 Aug, 2025 07:17 PM

chhattisgarh is moving towards free electricity not cheap electricity

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को घर-घर पहुंचाने के अभियान को गति देने और बिजलीकर्मियों को...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को घर-घर पहुंचाने के अभियान को गति देने और बिजलीकर्मियों को भागीदार बनाने के लिए आज पॉवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रबंध निदेशकों ने कहा कि घरों में रूफटॉफ सोलर पॉवर प्लांट लगाने से आपके घर का बिजली बिल जीरो हो जाता है। छत्तीसगढ़ अब सस्ती बिजली के बजाय मुफ्त बिजली को ओर बढ़ रहा है।

PunjabKesari

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में जन-जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। पॉवर कंपनी के डंगनिया मुख्यालय में आयोजित शिविर में उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार, पारेषण कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला एवं वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर सहित निदेशक (वाणिज्य) आरए पाठक विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में रूफटॉफ सोलर पॉवर प्लांट लगाने वाले वेंडर स्टाल और त्वरित ऋण सुविधा देने के लिए बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे। स्पॉट पर ही सभी औपचारिकताएं पूरी करके आवेदन संबंधी प्रक्रिया पूरी की गई।

मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि उनके घर में पांच किलोवाट का सोलर प्लांट मार्च में लगा, जिसके बाद अभी तक अधिकतम 160 रुपए ही महीने का बिल आ रहा है, पहले उनके घर का बिजली बिल 2500 रुपए तक आता था। गर्मी में खपत अधिक होती थी, अब आने वाले महीनों में मेरा बिल जीरो तक होने की संभावना है।

PunjabKesari

जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार ने कहा कि हम प्रकृति के ऋणी है, जिससे हमें हरियारी और स्वच्छ वातावरण मिला है। यदि हम सोलर प्लांट लगाते हैं तो हम प्रकृति की सुरक्षा के लिए अपना दायित्व पूरा करते हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को पहले इसे लगवाकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।

डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने कहा कि इस योजना में हम सभी भागीदार बने और अपनी साझेदारी देते हुए लोगों को प्रेरित करें। जो अधिकारी-कर्मचारी 100 लोगों को प्रोत्साहित करेंगे, उन्हें सौर मित्र की उपाधि प्रदान करने जैसी योजना पर विचार किया जाएगा। साथ ही उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि भी प्रदान की जाएगी। भारत सरकार से हमें छत्तीसगढ़ में एक लाख 30 हजार सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य मिला है, इसे पांच लाख तक पहुंचाना है। कंवर ने मौके पर ही अपने पांच परिचितों से उनके घरों में सोलर प्लांट लगाने की सहमति दिलाई। आरए एंड पीएम के कार्यपालक निदेशक एसके गजपाल ने स्वागत भाषण दिया एवं मुख्य अभियंता संजीव सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकगण जेएस नेताम, एसके ठाकुर, संदीप वर्मा, एमएस चौहान, संदीप मोदी, संजय खंडेलवाल, केबी पात्रे विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!