Edited By meena, Updated: 11 Oct, 2024 06:55 PM
छत्तीसगढ़ के चिल्फी बॉर्डर पर कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की...
कवर्धा (आदित्य श्रीवास्तव) : छत्तीसगढ़ के चिल्फी बॉर्डर पर कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जहां पुलिस ने चिल्फी बॉर्डर पर 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस रकम को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगवानी पड़ी। गिनने पर 500-500 रुपए की 455 गड्डियां नोटो की संख्या 45500 हजार नग नोट कुल 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार पाई गई। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एस कार क्रमांक एम पी 51 सी ए 9891 जिसकी कीमत 4 लाख कुल 2 करोड़ 31 लाख 50 हजार रुपए को जब्त किया गया।
पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने ये मंडला से रायपुर प्रॉपर्टी खरीदने के नाम से ले जाना बताया लेकिन किसी प्रकार का दस्तावेज उनके पास नहीं मिला जिस वजह से पुलिस उनके ऊपर वैधानिक कार्यवाही कर और अग्रिम कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सूचना दिया गया।