Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Dec, 2024 04:44 PM
कपास के खेत के बीच उगाए जा रहे गांजे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में आने वाले मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम चिराखान में अवैध गांजे की खेती पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कपास के खेत के बीच छुपाकर उगाए गए 70 हरे गांजे के पौधों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसडीओपी अनु बेनीवाल से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम चिराखान के गलसिंह के खेत पर छापा मारा था।
इसके बाद पता चला कि आरोपी कपास के बीच गांजे की खेती कर रहा है। पुलिस ने 70 गांजे के पौधे जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, वहीं आरोपी अभी फरार है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान का कहना है यह क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ 10वीं बड़ी कार्रवाई की गई।