Edited By meena, Updated: 02 Dec, 2024 07:25 PM
मध्य प्रदेश के डबरा जिले के थाना पिछोर क्षेत्र के ग्राम भर्रोली में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई...
डबरा (भरत रावत) : मध्य प्रदेश के डबरा जिले के थाना पिछोर क्षेत्र के ग्राम भर्रोली में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि भर्रोली के हार में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है और उसके शरीर पर मिट्टी लगी हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना की पुष्टि करते हुए डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत नहीं हो रहा है, लेकिन सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का खुलासा होगा। पुलिस क्षेत्र में अन्य सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।