MP: पाकिस्तान की नापाक एजेंसी ISI के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का खुलासा, इंदौर से 3 युवक गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2024 12:59 PM

big disclosure of recruitment module of pakistan s nefarious agency isi

मध्य प्रदेश के इंदौर में पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का खुलासा हुआ है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। आईबी के इनपुट पर सुरक्षा एजेंसियों ने इंदौर के खजराना से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एंजेसी ने अयान, जुनैद और कासिम को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार, तीनों इंस्टाग्राम के ज़रिए आईएसआई से जुड़े थे और ये तीनों कश्मीर में जेहाद के लिए जाने की थी तैयारी में थे। उसके पहले एजेंसियों ने इंदौर पुलिस के साथ ऑपरेशन कर तीनो कों गिरफ्तार कर लिया। आज इंदौर जिला कोर्ट में तीनों को पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि अयान, जुनैद और कासिम पकड़े गए हैं। ये तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े हुए थे और कश्मीर में जेहाद के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। इन आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। यह युवक आईएसआई द्वारा किए जा रहे रिक्रूटमेंट के जाल में फंसे हुए थे और उनके साथ जुड़े अन्य संदिग्धों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है। इंदौर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और जांच को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। जिसमें जल्द विस्तृत खुलासा किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!