Edited By Desh sharma, Updated: 02 Dec, 2025 06:49 PM

जनसुनवाई में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने एक बार फिर अपने दयालु और मानवीय पक्ष से अवगत कराया है। आर्थिक मदद के लिए पहुंची एक बेटी की पीड़ा समझते हुए शिवम वर्मा ने उसकी मदद की है।
इंदौर (सचिन बहरानी): जनसुनवाई में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने एक बार फिर अपने दयालु और मानवीय पक्ष से अवगत कराया है। आर्थिक मदद के लिए पहुंची एक बेटी की पीड़ा समझते हुए शिवम वर्मा ने उसकी मदद की है।
दरसअल इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में आज हुई जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान एक छात्रा ने भी कलेक्टर शिवम वर्मा से मुलाक़ात की और अपनी पढाई और कोर्स के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। छात्रा ने बताया की उसे पढाई करने के अलावा एक और कोर्स करना है जिसकी फीस करीब 60 हजार रूपए है। घर की आर्थिक तंगी की वजह से वो फीस भरने में सक्षम नहीं है। जिस पर कलेक्टर ने छात्रा की समस्या को सुनने के बाद तुरंत उसे रेड्क्रोस की तरफ से 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद दिलाई ।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने छात्रा को आर्थिक मदद देते हुए आश्वस्त किया है की भविष्य में भी पढ़ाई से सम्बंधित सभी तरह की मदद की जायेगी। शिवम वर्मा ने कहा कि आर्थिक तंगी की वजह से किसी भी छात्र की पढ़ाई को रुकने नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर से मिली मदद के बाद छात्रा भी काफी खुश नजर आई और चेहरे पर चमक लेकर घर लौटी।