Edited By meena, Updated: 28 Sep, 2024 06:28 PM
![chhattisgarh son murdered his father](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_18_18_4952970964-ll.jpg)
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कलयुगी बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी...
जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कलयुगी बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बेटा अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज के पैसे न देने पर नाराज था। इस दौरान बीच बचाव करने आई सौतेली मां को भी बुरी तरह पीटा। शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के छुरीपहरी गांव में सैनाथ तिकरी (52) बेटे रंजित तिकरी (30) और दूसरी पत्नी सुमाती तिकरी के साथ रहता था। कुछ दिनों पहले आरोपी रंजित मजदूरी कर कुछ पैसे कमाए थे और मजदूरी से कमाई राशि को अपने पिता को रखने दिया था। कल बेटे ने मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अपने पिता से जमा कराए रुपए की मांग की। पिता ने अभी पैसा नहीं होने का हवाला देते हुए व्यवस्था होते ही पैसे दने की बात कही। जिससे नाराज होकर वह पिता से विवाद करने लगा। विवाद के दौरान बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी के पासा से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। यही नहीं बीच-बचाव करने आई अपनी सौतेली मां के साथ ही बुरी तरह मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच की जा रही है। आरोपी युवक रंजीत को हिरासत में लिया गया है।