Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Dec, 2024 11:11 PM
भोपाल जिले में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, आत्महत्या करने से पहले छात्र ने अपने पिता को फोन किया था और नया बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए कहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना पिपलानी थाना क्षेत्र की है, जहां के आनंद नगर की मानक बिहार कॉलोनी में छात्र किराए के कमरे पर रहता था।
किराए के कमरे में रहकर बीटेक की पढ़ाई छात्र कर रहा था, छात्र के परिजन काफी देर से उसे फोन कर रहे थे लेकिन उसने फोन नहीं उठाया तब जाकर मकान मालिक को कॉल किया तो पता चला की छात्र ने सुसाइड कर लिया है। आपको बता दें जाहर रजक पिता बृजमोहन रजक मूल रूप से छतरपुर का रहने वाला था। भोपाल के आनंद नगर की मानक बिहार कॉलोनी में किराए के कमरे पर छात्र रहता था।
वहीं मकान मालिक गंगाराम साहू ने बताया कि, युवक मकान की तीसरी मंजिल के एक कमरे में किराए से रहता था। युवक के पिता का फोन आया था कि जाहर फोन नहीं उठा रहा है। जब छात्र को आवाज़ लगाई गई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया इसके बाद तत्काल सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अंदर छात्र कर शव झूल रहा था। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।