लाखों रुपयों का मैं क्या करूंगा? दूल्हे ने लौटा दिए शगुन के पैसे, हर तरफ हो रही तारीफ

Edited By meena, Updated: 07 Dec, 2024 02:30 PM

the groom returned the shagun money in mehar

अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि शादियों में कितना दहेज दिया जाता है। यहां तक कि कई बार देहज ना देने पर दरवाजे से बारात लौट जाती है...

मैहर : अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि शादियों में कितना दहेज दिया जाता है। यहां तक कि कई बार देहज ना देने पर दरवाजे से बारात लौट जाती है। लेकिन मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र में एक दूल्हे ने बड़ी मिसाल पेश की है। यहां पर शादी के दौरान दूल्हे ने शगुन के डेढ़ लाख रुपए लौटाकर केवल 600 रुपये का शगुन लिया है। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक दूल्हे ने शगुन में मिले डेढ़ लाख रुपये लौटा दिए हैं। युवक की शादी 10 दिसंबर को होनी है, लेकिन इससे पहले, तिलक समारोह हुआ था।

PunjabKesari

दरअसल, नगरपरिषद वार्ड क्रमांक 02 झगरहा निवासी राकेश पटेल की शादी बड़वार निवासी आंचल के साथ 10 दिसंबर को होनी है। शादी से पहले आंचल के परिवार के लोग 5 दिसंबर को रामनगर वार्ड क्रमांक 02 झगरहा में लग्न लेकर पहुंचे थे।

लग्न समारोह के दौरान जैसे ही दूल्हे का तिलक करके उसे शगुन के रूप में डेढ़ लाख रुपय के नोटों की गड्डियां दी गई तो उसने सभी का सम्मान किया। लेकिन तभी आपत्ति जताते हुए पैसे वापस लौटा दिए और केवल शगुन का 600 रुपए लिया है। राकेश ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों को कहा कि आप बुरा ना मानें, दहेज प्रथा गलत है इसलिए समाज को संदेश देने में उनकी मदद करें।

PunjabKesari

इस कार्यक्रम में कुर्मी क्षत्रिय समाज मैहर के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि इस शादी से समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है। इसलिए सभी दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में काम करें। रामसुशील पटेल ने कहा कि उन्होंने लग्न में हिस्सा लिया और राकेश पटेल ने 600 रुपये लिए है। दुल्हन पक्ष की तरफ से डेढ़ लाख रुपए दिए थे, लेकिन दूल्हे ने लौटा दिए‌ हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!