Edited By meena, Updated: 27 Aug, 2024 08:17 PM
छिंदवाड़ा शहर के फव्वारा चौक में दो दिन पहले एक युवक की पिटाई कर हत्या करने वाले आरोपियों का पुलिस ने मंगलवार को जुलूस निकाला...
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : छिंदवाड़ा शहर के फव्वारा चौक में दो दिन पहले एक युवक की पिटाई कर हत्या करने वाले आरोपियों का पुलिस ने मंगलवार को जुलूस निकाला। मुख्य आरोपी हैदर अली और उसके साथी को पुलिस ने कोतवाली से कोर्ट तक पैदल मार्च कराया, जिससे जनता के सामने न्याय की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया जा सके।
गौरतलब हो कि रविवार रात करीब 11 बजे के आसपास फव्वारा चौक पर हैदर अली, गोटिया खान, संत कुमारी और एक नाबालिग ने मिलकर अपने साथ कबाड़ी का काम करने वाले शंभु की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे। खासकर इसलिए क्योंकि यह घटना थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई थी।
इस घटना ने पुलिस की गश्त और रात्रिकालीन ड्यूटी की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जनता के सामने से ले जाते हुए कोर्ट तक ले जाकर यह संदेश दिया कि अपराध करने वालों को कानून का सामना करना ही पड़ेगा।