Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Jul, 2025 01:12 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री जी से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा, “हम राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। भारत सरकार के मंत्री अलग-अलग प्रकार से हमें प्रोत्साहन देते हैं। हम उनकी मदद से सरकार में अच्छे काम करते हैं।