Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Dec, 2024 06:01 PM

ब्रिलिएंट कन्वेंशन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इंदौर में आयोजित निवेश मंत्रणा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश भर से आए म्युचुअल फंड के अधिकारियों और एजेंट्स से प्रदेश में निवेश बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की, इंदौर में म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन द्वारा आयोजित निवेश मंत्रणा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव इंदौर पहुंचे।
जहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यकम में उन्होंने प्रदेश भर से आए म्युचुअल फंड की विभिन्न कंपनियों से जुड़े अधिकारी और एजेंट मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किस्सा सुनाते हुए अपनी लंदन यात्रा का जिक्र किया और बताया कि भारत को वर्षों तक गुलाम बनाकर रखने वाले देश में भिक्षुक को देखकर लगा कि विकास की गति किस तरह गिरती है। उन्होंने कहा कि म्युचुअल फंड का व्यवसाय प्रदेश में छह सौ करोड़ से आगे बढ़ चुका है और इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
मध्यप्रदेश में कई युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार मिल सकता है। डॉ मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि पूरा देश आर्थिक रूप से प्रगति कर रहा है ऐसे में इस प्रकार की इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की आवश्यकता है इसमें म्यूचुअल फंड भी आता है, भविष्य में यह किस प्रकार की चुनौतियां है किस प्रकार के रास्ते हैं ऐसे में हम अपने जीवन का सदुपयोग करें।