Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Dec, 2024 05:47 PM
मध्य प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जवाब दिया है
भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जवाब दिया है, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने गठन होने के साथ ही कठोर निर्णय लिए है। इसमें एक बड़ा निर्णय लिया गया था सभी टोल बैरियर पर जो वसूली चलती थी या टोल पर शिकायत थी, सबको हमारी सरकार ने बंद कर दिया। हम किसी भी हालत में किसी तरह के भी करप्शन को बर्दाश्त नहीं करेंगें।
इसमें जिस स्तर पर भी कार्रवाई करना है, लगातार हमारी सरकार द्वारा की जा रही है और करती रहेगी। सुशासन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और हमारे प्रदेश के साथ हम कदम से कदम मिलाकर के सभी प्रकार के विकास के मामलों को लेकर लगातार चलते रहेंगे।