शिक्षक के विदाई समारोह में बिलख-बिलख कर रोए बच्चे, भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल
Edited By meena, Updated: 17 Aug, 2024 02:29 PM
कहते हैं टीचर और स्टूडेंट के बीच अटूट प्रेम होता है। पढ़ते पढ़ाते यह रिश्ता कब गहरा हो जाता है...
शिवपुरी ( भूपेंद्र शर्मा) : कहते हैं टीचर और स्टूडेंट के बीच अटूट प्रेम होता है। पढ़ते पढ़ाते यह रिश्ता कब गहरा हो जाता है पता भी नहीं चलता। ऐसे में शिक्षक का बच्चों से दूर जाना कभी कभी भावुक भी कर देता है। कुछ ऐसा ही शिवपुरी में देखने को मिला, जहां टीचर के तबादले पर भावुक हुए छात्र बिलख-बिलख कर रोने लगे। बच्चों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, शिवपुरी जिले के बदरवास विकास खंड के बक्सपुर स्कूल में 23 साल की जिम्मेदारी निभाने के बाद शिक्षक गोविंद अवस्थी का प्रमोशन होने के साथ ट्रांसफर हो गया।
उनके विदाई समारोह में छात्र उनके गले लगकर बिलख-बिलख कर रोने लगे। भावुक माहौल देखकर वहां उपस्थित लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।