3 साल से लंबित एलिवेटेड ब्रिज का CM मोहन 17 जनवरी को करेंगे भूमिपूजन, विजयवर्गीय बोले- इंदौर को ट्रैफिक से मिलेगी राहत

Edited By meena, Updated: 08 Jan, 2024 01:23 PM

cm mohan will perform bhoomi pujan of elevated bridge on january 17

इंदौर शहर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर सांसद महापौर विधायक आईडीए अध्यक्ष और बीजेपी के अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर शहर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर सांसद महापौर विधायक आईडीए अध्यक्ष और बीजेपी के अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की। इस बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। 3 साल से लंबित एलिवेटेड ब्रिज को लेकर 17 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एमआईजी से नौलखा तक बनने वाले एलिवेटेड ब्रिज का भूमि पूजन करेंगे। यह जानकारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में दी है।

विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरीके से इंदौर स्वच्छता में लगातार नंबर वन बना है। अब इंदौर शहर को ट्रैफिक में भी नंबर वन बनाना है। इसके अलावा प्रदेश में रोपवे को लेकर भी विचार किया जा रहा है क्योंकि जिस तरीके से तेजी से डेवलपमेंट हो रहे हैं। ट्रैफिक भी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है और इसीलिए इंदौर शहर में एलिवेटेड ब्रिज का भूमि पूजन 17 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से करवाने का प्रयास किया जाएगा जिससे इंदौर शहर को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी तो वही शहर में मरीमाता सहित अन्य चौराहा पर ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!