Edited By Himansh sharma, Updated: 15 May, 2024 02:51 PM

मुरैना जिले में बुजुर्ग माता-पिता को बेटे ने सरिया से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
मुरैना। (रानू शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुजुर्ग माता-पिता को बेटे ने सरिया से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना मंगलवार की है ,आपको बता दें की घटना कुतवार गांव की है। पुलिस अभी फरार आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी का नाम हरेंद्र है और आरोपी का अपने माता-पिता से पैसे को लेकर झगड़ा होता था। मंगलवार की रात को जब बुजुर्ग दंपत्ति सो रहे थे उस दौरान हरेंद्र ने उन पर हमला कर दिया।

छोटा भाई बीच बचाव के लिए आया लेकिन आरोपी उसे भी मारने के लिए दौड़ा, इसके बाद उसने अपनी भाग कर जान बचाई। आरोपी मानसिक बीमार बताया जा रहा है। माता बसैया थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है।