आखिर CM मोहन को हेलिकॉप्टर पायलट ने क्यों दी चेतावनी? इसके बाद भी नहीं माने CM…

Edited By Desh sharma, Updated: 24 Jan, 2026 04:39 PM

why did the helicopter pilot warn cm mohan

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दावोस दौरे से वापिस लौट आए हैं। दावोस से लौटने के बाद अपने देश की धरती पर पहुंचते ही मोहन यादव ने  नर्मदा तट के सरस्वती घाट पर आयोजित दादा गुरु के प्रकटोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

(भोपाल): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दावोस दौरे से वापिस लौट आए हैं। दावोस से लौटने के बाद अपने देश की धरती पर पहुंचते ही मोहन यादव ने  नर्मदा तट के सरस्वती घाट पर आयोजित दादा गुरु के प्रकटोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। शुक्रवार देर शाम मोहन यादव दादा गुरु के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंच गए थे।

हेलीकॉप्टर के पायलट ने दी थी चेतावनी

मुख्यमंत्री मोहन यादव का शैड्यूल काफी बिजी था लेकिन अपनी व्यस्तता के बीच वो दादा गुरु के दर्शन करने पहुंचे। मोहन यादव ने कहा कि  हेलीकॉप्टर के पायलट ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि समय पर वापस नहीं आए तो कल दोपहर तक रुकना पड़ेगा। लेकिन इसके बाद भी दादा गुरु का आशीर्वाद लिया। CM यादव ने इस मौके पर जबलपुर से अपने लगाव का  जिक्र करते हुए कहा कि जबलपुर पर मां नर्मदा की विशेष कृपा है

दादा गुरु और नर्मदा परिक्रमावासियों के प्रति समर्पण  भाव रोक नहीं सका

कार्यक्रम में उन्होंने व्यस्तता का जिक्र करते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर के पायलट ने उन्हें समय पर वापस आने के लिए  साफ शब्दों में पहले ही कह दिया था। मोहन ने कहा कि दादा गुरु और नर्मदा परिक्रमावासियों के प्रति समर्पण का भाव उन्हें रोक नहीं सका। प्रकटोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के अलावा कई और गणमान्य लोग मौजदू थे।

इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि जहां विज्ञान की सीमाएं समाप्त होती हैं, वहां से धर्म की शुरुआत होती है। मोहन ने कहा कि आस्था विज्ञान से परे है। हम सब सनातन संस्कृति के संवाहक हैं। सीएम मोहन ने उदाहरण देते हुए कहा कि  जीवन में कई बार ऐसे क्षण आते हैं, जब विज्ञान के नियम काम करना बंद कर देते हैं, वहां पर धर्म की जय-जयकार शुरू होती है।

विज्ञान केवल प्रकृति के नियमों को समझने का प्रयास करता है, लेकिन ईश्वरीय कृपा का आनंद औ आश्चर्य अलग ही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने  "गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, राधा रमण हरि गोपाल बोलो" भजन गाकर नर्मदा परिक्रमावासियों को भक्ति में लीन कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!