Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Sep, 2024 10:45 PM
खरगोन जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद किसानों को नुकसान हुआ है
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद किसानों को नुकसान हुआ है ,भीकनगांव क्षेत्र में नदी नालों की बाढ़ से सोयाबीन और मिर्च की फसल खराब हो गई है। बारिश और नदी नालों का पानी खेत में पहुंच गया किसानों ने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि खेत की मिट्टी तक बह गई किसानों ने शीघ्र सर्वे करा कर मुआवजे की मांग की है।
आपको बता दें कि सेल्दा , कोयड़ा सुरवा, लखापुर आसपास के गांव की फसल बारिश से खराब हो गई है। वेदा नदी में उफान और सहायक नदी नालों में बाढ़ से कपास, मिर्च और सोयाबीन की फसल खराब हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अतिवृष्टि से नुकसान का सर्वे करने के आदेश दिए हैं जिससे पीड़ितों को राहत मिलेगी हालांकि अभी तक सर्वे हुआ नहीं है।