Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Mar, 2025 06:55 PM

एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप सहित जनप्रतिनिधिगण, चिकित्सा अधिकारी एवं आमजन रहे उपस्थित
रतलाम। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम में एक महत्वपूर्ण सीएसआर पहल की है। बैंक ने एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज को एक एम्बुलेंस और एक सेंट्रलाइज्ड आरओ प्लांट प्रदान किया है, जो छात्रों और स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेगा।

इस अवसर पर मंत्री काश्यप ने एम्बुलेंस को डॉ. अनीता मुथा को सौंपा। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख कुणाल कुशवाह सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के इस सीएसआर प्रयास का उद्देश्य स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना है। यह पहल बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।