दमोह: स्कूली बच्चों ने दिखाया बड़ा दिल, दीपावली पर्व पर जरूरतमंदों को बांटा राशन

Edited By meena, Updated: 30 Oct, 2024 01:45 PM

damoh school children distributed ration to the needy on diwali

दीपावली हर एक के जीवन में खुशहाली लाने वाला पर्व है और अगर आपकी एक छोटे सी कोशिश से किसी दूसरे के घर भी खुशियों से रोशन हो सके तो इससे बड़ी कोई ख़ुशी कोई पर्व नहीं...

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दीपावली हर एक के जीवन में खुशहाली लाने वाला पर्व है और अगर आपकी एक छोटे सी कोशिश से किसी दूसरे के घर भी खुशियों से रोशन हो सके तो इससे बड़ी कोई ख़ुशी कोई पर्व नहीं। ऐसी ही एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई जहां हाई प्रोफाइल सोसायटी में रहने वाले बच्चों ने इस दीपावली उन गरीबों के बीच मनाई जिनके बच्चों को भी आज के दिन की खुशियां नसीब हो सकें ऐसी ही दिल को छू लेने वाली खबर दमोह जिले के इंग्लिश मीडियम हायर सैकेंडरी सेंटजान्स से निकलकर सामने आई।

PunjabKesari

जहां स्कूली बच्चों ने  हर वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली की छुट्टियों पर जाने से पहले बच्चों ने इस दीपावली पर उन ग़रीब मजदूर जरूरतमंद परिवारों को अपने बीच बुलाकर खाद्यान्न राशन किट बांटकर दीपावली की खुशियां मनाईं।

PunjabKesari

बच्चों की इस पहल से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है कि हम किस तरह एक दूसरे की मदद करते हुए अपनी खुशियों में शामिल कर किया जा सकता है। सभी बच्चे अपने अपने घरों से अपनी स्वेच्छा से राशन लाये और ग़रीबो में उन्होंने खुद अपने हाथों से बांटे तो बच्चों को भी एक नया अनुभव का एहसास और खुशी हासिल हुई। स्कूली छात्र छात्राओं के हाथों से जरूरतमंद परिवारों ने दीपावली का गिफ्ट पाकर ख़ुशी जाहिर करते हुए बच्चों को दुआएं दी, सेंटजान्स स्कूल के बच्चों की पहल से गरीब परिवारों में भी खुशियों के साथ दीप जलेगें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!