दमोह स्कूल से भागी दोनों छात्राएं पुलिस की मुस्तैदी से लौटी वापस, बेटियों को पाकर परजिनों ने ली राहत की सांस

Edited By meena, Updated: 28 Oct, 2024 12:18 PM

both the students who ran away from school came back

दमोह से एक बड़ी राहत देने वाली ख़बर सामने आई है। जहां बीते दो दिन से नगर के एक स्कूल से कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राएं भाग गई थी...

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह से एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है। जहां बीते दो दिन से नगर के एक स्कूल से कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राएं भाग गई थी। परिजनों की शिकायत पर दमोह पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए 48 घंटों में स्कूली छात्राओं को दस्तयाब कर परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने भी बेटियों को पाकर राहत की सांस ली है। दो दिन से लापता हुई दो स्कूली छात्राएं नगर के एक स्कूल से बिना जानकारी दिए घर से गायब हो गई थी।

PunjabKesari

सुबह स्कूल तो आईं बच्चियां लेकिन शाम तक जब वापस घर नहीं पहुंची। दोनों लड़कियों के परिजनों ने सिटी कोतवाली में शिकायत की जिसे दमोह पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान श्रुत कीर्ती सोमवंसी के निर्देशन पर एडिशनल एसपी, सी एसपी, थाना कोतवाली टी आई आनंद सिंह सक्रिय हुए और 48 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चियों को सुरक्षित वापस दमोह लाने में सफलता पाई इस दौरान दमोह पुलिस और रेल्वे पुलिस एक दूसरे के तालमेल की बड़ी भूमिका रही और लापता छात्राओं को हीराकुंड एक्सप्रेस से कोतवाली पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इस तरह के पेंचीदा मामलों में दमोह पुलिस माहिर है, इस बार भी पुलिस ने यह साबित कर दिया की दमोह की कमान सुरक्षित हाथों में है। खास बात ये रही कि छात्राएं अपने पास मोबाइल भी नहीं रखे थी उसके बावजूद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर कर के संपर्क बनाए रखा और आख़िकरकर कामयाबी हासिल हुई। जब से छात्राएं लापता हुई थीं तभी से परिवार के लोगों का हाल बुरा था लेकिन जैसे ही बच्चियों के वापस की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी तो सभी के चेहरे खिल उठे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!