Edited By meena, Updated: 14 Nov, 2024 06:58 PM
मध्य प्रदेश के श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में कल यानी 13 नवंबर को उपचुनाव संपन्न हुए...
श्योपुर : मध्य प्रदेश के श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में कल यानी 13 नवंबर को उपचुनाव संपन्न हुए। मतदान के दौरान दिन भर छिटपुट विवाद देखने को मिले वहीं रात होते ही जो बड़े बवाल में बदल गए। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुरुष महिला बनकर फर्जी मतदान करने पहुंचा। वीडियो के मुताबिक़, इस सीट पर फर्जी मतदान करने की भी कोशिश की गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीली साड़ी पहने एक व्यक्ति पोलिंग बूथ से बाहर निकलकर दौड़ रहा है वहां मौजूद लोग वीडियो बनाओ बनाओ चिल्ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति साड़ी पहनकर मतदान करने आया था। उसने घूंघट कर रखा था। लेकिन मतदान कर्मियों ने जैसे ही उसके हाथ देखे तो उन्हें शक हो गया और उनकी सजगता से वो पकड़ा गया। खुद की पोल खुलते देख युवक साड़ी उठाकर सेंटर से भाग निकला। इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, युवक ने साड़ी पहनकर घूंघट में अपनी पहचान छिपा ली और वोट डालने की कोशिश की। युवक किसके नाम पर वोट डालने आया था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जैसे ही मतदान कर्मियों ने उसके हाथ देखे तो उन्होंने उसे घूंघट उठाने को कहा तो वह घबरा गया। उसके हाव भाव देखकर मतदान कर्मियों को समझते देर न लगी कि मामला गड़बड़ है। उन्होंने जैसे ही युवक की पास आने की कोशिश की वह वहां से सरपट भाग निकला
फर्जी मतदान पर भड़के कांग्रेसी
विजयपुर में मतदान को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही थी पूरा दिन तनाव बना रहा। फर्जी मतदान की शिकायत मिलने पर आधे घंटे तक वोटिंग रोक दी गई। कई लोगों ने यहां मतदान कर्मियों के साथ मारपीट की। वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है।