Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jan, 2025 11:35 AM
छिंदवाड़ा में मिला जंगल में एक व्यक्ति का शव
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। यह घटना चोराई थाना क्षेत्र की है घटना नवेगांव की है। बुधवार को जंगल में अधजला शव मिला है। युवक की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए जलाने का भी प्रयास किया गया है।
चौराई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सूचना डिप्टी रेंजर द्वारा दी गई थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, युवक नीला जींस और सफेद जूते पहने हुए है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस ने आसपास के थानों को भी जानकारी दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।