Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Feb, 2025 10:21 PM
![dead body of newborn girl found in anuppur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_20_416581166pekaaa-ll.jpg)
अनूपपुर में नवजात बच्ची का मिला शव
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सकरा ग्राम पंचायत के छीरापट पर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार की दोपहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के समीप इमली पेड़ पुल के नीचे एक झोले में नवजात बालिका का शव मिला है।
पुलिस कार्रवाई में जुटी
अनूपपुर निरीक्षक कोतवाली अरविंद जैन के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। जांच में पाया गया कि नवजात शिशु एक-दो दिन पूर्व की है। शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सुरक्षित रखा गया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोग सदमे में
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय निवासी इस अमानवीय कृत्य से आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।