Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Feb, 2025 04:55 PM
![farmers submitted application to deputy cm](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_52_330949967peld-ll.jpg)
किसानों ने डिप्टी सीएम को सौंपा आवेदन
भोपाल। बिजली के बढ़े हुए रेट और फसलों के कम दामों को लेकर प्रदेशभर से किसान आज भोपाल पहुंचे और भारतीय किसान संघ के बैनर तले घेराव किया। किसान संघ कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए… उनका आरोप है कि सरकार हर बार फसलों के अच्छे दाम देने का वादा करती है, लेकिन अंत में सिर्फ "झुनझुना" ही पकड़ा देती है। भारतीय किसान संघ के किसानों का कहना है कि प्रदेश में किसान राजस्व विभाग की लूट से परेशान हो चुके हैं… फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन और नक्शा सुधार जैसे कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार के कारण किसान लगातार परेशान हैं।
किसानों का कहना है कि सरकार के वादे महज कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं और जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते… उनका यह भी कहना है कि फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं मिल पाता और सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती। वहीं, आंदोलन देख डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने किसानों से मुलाकात कर आश्वासन दिया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि मुझे पता लगा कि किसान वल्लभ भवन आ रहे हैं, तो सरकार खुद उनके पास आ गई। डिप्टी सीएम ने किसानों की सारी मांगों को पूरा करने की बात कही इसके बाद किसानों ने शिकायती आवेदनों से भरा झोला डिप्टी सीएम को सौंप दिया।