सीएम डॉ. यादव ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, 416 करोड़ के निवेश के साथ 1600 लोगों को मिलेगा रोजगार

Edited By meena, Updated: 24 Jul, 2025 08:24 PM

cm dr yadav gave a big gift to the youth

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और उनके काम की वजह से समय बदल गया है...

भोपाल : 'मध्यप्रदेश में चारों ओर रोजगार की बारिश हो रही है। रोज उद्योग लग रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और उनके काम की वजह से समय बदल गया है। आज कपड़ा भले ही अचारपुरा में तैयार हो रहा है, लेकिन उसे पहनने वाले अमेरिका में बैठे हैं। ये बदलते दौर का समय है। अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा देश है। साधन-संपन्न है। अगर अमेरिका में बड़े पैमाने पर कहीं से निर्यात हो रहा है, तो वह हमारे देश से और मध्यप्रदेश से हो रहा है। यह गर्व करने वाली बात है। रेडिमेड गारमेंट्स, कॉटन सहित कई चीजों का निर्यात हो रहा है। क्या अमेरिका, क्या इंग्लैंड, चीन तक भारत के कॉटन से कपड़ा बनाकर बेचता है।' यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 24 जुलाई को कही। वे अचारपुरा में उद्योगपतियो से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में 6 नई यूनिटों का भूमि-पूजन भी किया। इस मौके पर उन्होंने अचारपुरा में एक हफ्ते में पुलिस चौकी खोलने और उद्योगों में काम करने वाले लड़कों को 5 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा भी की। इस मौके पर उद्योगपतियों को आशय पत्र भी बांटे गए।

PunjabKesari

कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का कपास इतना बढ़िया है कि उसकी पूरी दुनिया में अलग साख और धाक है। आज के बदलते समय में रोजगार के लिए, युवाओं को काम दिलाने के लिए, आर्थिक संपन्नता के लिए सरकार ने अभियान चलाया है। मध्यप्रदेश के कारखाने मेहनत के मंदिर बनते जा रहे हैं। इनसे लोगों की जिंदगी आनंद में गुजर रही है। यह काम की पूजा है। उद्योगपतियों की पूंजी और कर्मचारियों की मेहनत जब इकट्ठी होती है, तो काम भी अद्भुत होता है। हम अपने जीवन को भी सफल करें और देश-प्रदेश के विकास के साथ भी कदम से कदम मिलाकर चलें। आज एक सेक्टर नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में उज्ज्वल भविष्य के अवसर हैं। हमने उद्योगों के साथ-साथ किसानों के लिए अहम फैसले लिए हैं। हम किसानों को जलराशि और सिंचाई साधन बढ़ाकर उत्पादकता बढ़ाई जा रही है।

एमपी को बनाएंगे मिल्क कैपिटल

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम के सदस्य हैं, जो कहते हैं, करके दिखाते हैं। जब 1947 में देश आजाद हुआ तो उसकी अर्थव्यवस्था 15वें नंबर पर थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांव-गांव तक सड़कें बिछाईं। साल 2014 में जैसे ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने वैसे ही देश की अर्थव्यवस्था ने विकास करना शुरू कर दिया। 2014 में दसवीं अर्थव्यवस्था वाला भारत आज चौथे नंबर पर है। उसी तरह साल 2003 तक मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपये महीना थी, लेकिन आज प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 52 हजार रुपये हो गई है। हमारी सरकार एक तरफ रोजगार के अवसर दे रही है, तो दूसरी तरफ गांवों में सिंचाई के साधन बढ़ा रही है। साल 2003 तक मध्यप्रदेश में 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, आज 55 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। हम 5 साल में इसे बढ़ाकर 100 लाख हेक्टेयर तक ले जाएंगे। मध्यप्रदेश को दूध की राजधानी बनाएंगे।

PunjabKesari

देश में नंबर-1 होगा मध्यप्रदेश

CM ने कहा कि सरकार उद्योंगों में भी काम करने वाली बहनों की आर्थिक मदद कर रही है। हम बहनों की जिंदगी में सुख और आनंद लाने के लिए संकल्पित हैं। हमारी 20 महीने की सरकार ने पंजाब, गुजरात, मुंबई, दिल्ली, बैंगलुरू, कोलकाता सहित कई शहरों में रोजगार के लिए और राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात की, रोडशो किए। इसके अलावा इंग्लैंड, जापान, जर्मनी,दुबई,स्पेन जाकर अपने राज्य में उद्योंगों का नया माहौल बना रहे हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन इंडस्ट्री लग रही हैं। आज भी 416 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 1600 लोगों को रोजगार दे रहे हैं। हम उद्योगपतियों के माध्यम से काम का नया मार्ग खोल रहे हैं। आने वाले समय में मध्यप्रदेश में देश में नंबर-1 बनेगा। सीएम डॉ. यादव ने अचारपुरा में एक हफ्ते में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बहनों के अलावा जो भाई यहां काम करने आएंगे उनको भी 5 हजार रुपये महीना दिया जाएगा। जहां-जहां रोजगार के कारखाने चलेंगे, वहां-वहां सरकार मदद करती रहेगी।

आने वाला समय एमपी का: एमएसएमई मंत्री कश्यप

एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि एक साल में ही अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र ने नई ऊंचाईयां अर्जित है। आने वाला समय मध्य प्रदेश का है और भविष्य में मध्य प्रदेश का डंका दुनिया में बजेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में ऐसा माहौल बना है कि दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति फैक्ट्री खोलने के लिए मध्य प्रदेश आ रहे हैं। अब नया मध्य प्रदेश कृषि के साथ उद्योगों के लिए पहचाना जाएगा। मध्य प्रदेश के युवाओं को उद्योग एवं व्यापार से जोड़ना राज्य सरकार का लक्ष्य है। भोपाल से मात्र 12 किलोमीटर दूर अगरिया छाप में 82 एकड़ भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना है। 

PunjabKesari

राज्य में आया करोड़ों का निवेश- पीएस सिंह

प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र सिंह ने कहा कि आज अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में 6 नई औद्योगिक ईकाइयों का भूमि-पूजन किया गया है। जिनमें कुल निवेश 416 करोड़ का है और इससे 1600 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र उद्योग एवं एमएसएमई विभाग द्वारा 200 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया जा रहा है। प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और जीआईएस के माध्यम से 33.77 लाख करोड़ का निवेश आया है।  

कारोबारियों ने क्या कहा

सनाय हेल्थकेयर के डायरेक्टर 23 साल के आदित्य शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगीकरण का वातावरण निर्मित हुआ है। अचारपुरा में हमें सभी अनुमतियां सिंगल विंडो के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। हमने यहां 120 करोड़ का निवेश किया है। 200 से 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां निर्मित मेडिसिन को दुनियाभर में निर्यात करेंगे। एसेट्स प्राइवेट लिमिडेट के रौनक चौधरी ने कहा कि हमने गुड़गांव में कंपनी का पंजीयन कराया। इसके बाद यूनिट तैयार करने के लिए दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक घूमे, लेकिन कहीं उचित स्थान नहीं मिला। जब भोपाल लौटकर आए तो यहां सिंगल विंडो सिस्टम से एमपीआईडीसी से जमीन मिल गई। अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र सर्व सुविधायुक्त और देश के मध्य में स्थित है। जहां से सभी लॉजिस्टिक्स सुविधाएं उपलब्ध हैं। हमारी कंपनी नवाचार करते हुए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। गोकलदास एक्सपोर्ट के डायरेक्टर प्रभात सिंह ने कहा कि हमने अचारपुरा में फैक्ट्री स्थापित की है। हमारा लक्ष्य है कि यहां 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकें। भोपाल के आसपास कोलार में भी एक नई ईकाई की शुरुआत करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!