टेक्समास के पदाधिकारियों से मिले सीएम मोहन यादव, जानें क्या करती है संस्था, कौन से बिजनेस में है पॉपुलर?

Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Jul, 2025 04:55 PM

cm mohan yadav met the officials of texmas in dubai

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई यात्रा के दूसरे दिन 14 जुलाई को टेक्सटाइल मर्चेंट्स ग्रुप (TEXMAS) के पदाधिकारियों से चर्चा की।

दुबई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई यात्रा के दूसरे दिन 14 जुलाई को टेक्सटाइल मर्चेंट्स ग्रुप (TEXMAS) के पदाधिकारियों से चर्चा की। डॉ. सीएम यादव और पदाधिकारियों के बीच मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर अहम जानकारियां साझा की गईं। गौरतलब है कि टेक्समास दुबई के कपड़ा व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था है। इसकी स्थापना 1990 में दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (DCCI) के संरक्षण में की गई थी। यह संगठन मुख्य रूप से बुर्ज दुबई टेक्सटाइल सूक और उसके आसपास के व्यवसायिक क्षेत्रों में काम कर रहे कपड़ा व्यापारियों के सामूहिक हितों के प्रतिनिधित्व, संगठन और प्रचार के उद्देश्य से बना है। 

PunjabKesari

दुबई का कपड़ा री-एक्सपोर्ट हब के रूप में उभरना 1980 और 1990 के दशक में भारतीय और दक्षिण एशियाई व्यापारियों की भागीदारी से संभव हुआ। टेक्समास ने इस विकास को संस्थागत रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य नीति संवादों और विनियामक मुद्दों में कपड़ा व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करना, व्यापार नेटवर्किंग और विवाद समाधान को प्रोत्साहन देना, दुबई को वैश्विक कपड़ा व्यापार केंद्र के रूप में प्रचारित करना, वैश्विक स्तर पर व्यापार मेलों, प्रदर्शनियों और खरीदार-विक्रेता बैठकों का आयोजन करना है। 

PunjabKesariहाल ही में यह सबकुछ कर चुकी संस्था

टेक्समास ने हाल ही में गई गतिविधियों में हिस्सा लिया। संस्था ने सदस्यों को ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म, आरएफआईडी आधारित इन्वेंट्री और सप्लाई चेन डिजिटल टूल्स अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। भारत, चीन, तुर्की, और अफ्रीका में कपड़ा व्यापार मेलों में भागीदारी कर स्रोतों में विविधता लाई और री-एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया। हरित वस्त्र, ग्रीन लॉजिस्टिक्स, और ईयू-यूएस के नए कपड़ा मानकों के अनुरूप जागरूकता अभियान चलाया। महामारी के दौरान और उसके बाद गोदाम राहत, ऋण सहायता और व्यापारियों की वापसी में सहयोग किया। यूएई के अर्थव्यवस्था मंत्रालय और भारतीय व्यापार संगठनों से संपर्क कर सीईपीए से जुड़ी लाभ संभावनाओं को खोजने और गैर-शुल्क बाधाओं को कम करने का प्रयास किया। दूसरी पीढ़ी के उद्यमियों को लाइसेंसिंग, अनुपालन और सप्लाई चेन के मार्गदर्शन के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!