Edited By meena, Updated: 04 Aug, 2025 12:00 PM

बैतूल जिले में बीती शाम को एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या कर दी...
बैतूल (रामकिशोर पवार) : बैतूल जिले में बीती शाम को एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। शव की पहचान 40 वर्षीय सुम्मीबाई सेलूकर के रूप में हुई। घटना थाना चिचोली की भीमपुर पुलिस सहायता चौकी अंतर्गत गांव पटवारीढाना चिखली में हुई।
पुलिस के अनुसार, सुम्मी बाई की नाबालिग बेटी ने बताया कि उसके पिता सुखराम सेलूकर (45) ने गाली-गलौज और मारपीट के बाद कुल्हाड़ी से मां के सिर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। सुबह जब बेटी की नींद खुली तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ पड़ा देखा। इसके बाद उसने अपने मामा राहुल सेलूकर को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही राहुल और उसकी मां शीला मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीन आफ क्राइम यूनिट प्रभारी आबिद अंसारी ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भीमपुर भेज दिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।