Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Jan, 2025 12:35 PM
शहडोल में एक घर में महिला का मिला शव
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का घर में शव मिला है, 45 वर्षीय पिंकी चौरसिया की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी यह घटना शनिवार की है। महिला के पति विपिन चौरसिया मार्निंग वॉक के लिए घर से बाहर गए थे। जब लौट कर आए तो पत्नी पिंकी का घर में शव मिला।
महिला अपनी बच्ची के साथ घर पर अकेली थी। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस और FSL की टीम पहुंच गई थी, यह घटना वार्ड नंबर 28 की है। कोतवाली थाना पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, सीसीटीवी कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं।